रायपुर। भारत रत्न स्व. राजीव गांधी (Bharat Ratna Rajiv Gandhi) की 75वें जन्म दिवस की स्मृति में आज रायपुर के राजीव भवन में युवा कांग्रेस (Youth congress) ने “हम में है राजीव” के संकल्प के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया और राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel), छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia), नगर निकाय मंत्री शिव डहरिया (Minister Shiv Dahria) , शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम (Education Minister Dr. Prem Sai Singh Tekam), पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक (Former Mayor Dr. Kiranmayi Nayak), शैलेष नितिन त्रिवेदी (Shailesh Nitin Trivedi), गिरीश देवांगन (Girish Dewangan) व छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी (Chhattisgarh Youth Congress President Purnchand Padhi) के नेतृत्व में सैकड़ों युवा साथियों ने रक्तदान किया।