टीआरपी न्यूज डेस्क। रिश्वतखोर अधिकारी एसीबी की कार्यवाही से बचने के लिए क्या कुछ नहीं कर गुजरते। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एसीबी की टीम आने की भनक मिलते ही रिश्वतखोर तहसीलदार ने अंगेठी में 20 लाख रुपए का जला दिया।

दरअसल राजस्थान के सिरोही जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम जब पिंडवाड़ा के तहसीलदार के कल्पेश जैन के घर पर छापेमारी के लिए पहुंची तो वह अंदर 20 लाख रुपये की रकम को चूल्हे में जलाने लगे। यही नहीं नोटों को आग के हवाले करने का यह नजारा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने देखा और इसका वीडियो भी बना लिया गया।
दरअसल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने पिंडवाडा के राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। फिलहात एसीबी ने तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…