विधानसभा चुनाव लाइव: शुरुआत रुझान में पश्चिम बंगाल में टीएमसी आगे,नंदी ग्राम से ममता पीछे, असम में भगवा,केरल में लेफ्ट
विधानसभा चुनाव लाइव: शुरुआत रुझान में पश्चिम बंगाल में टीएमसी आगे,नंदी ग्राम से ममता पीछे, असम में भगवा,केरल में लेफ्ट

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती रुझान में पश्चिम बंगाल टीएमसी सत्ता में वापसी करती दिख रही है। वहीं नंदीग्राम में बड़ा उलट फेर होते दिख रहा है। नंदीग्राम में टीएमसी की उम्मीदवार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा के शुभेंद्र अधिकारी से पिछड़ती दिख रही हैं।

वहीं असम में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। केरल में लेफ्ट की वापसी हो रही है। पुडुचेरी में एनडीए, तमिलनाडु में डीएमके आगे चल रही है। हालांकि अभी शुरुआती रुझान सामने आए है दोपहर तक तस्वीर सामने आ पाएगी।

लगातार अपडेट के लिए बने रहे टीआरपी के साथ