टीआरपी डेस्क। तमिलनाडु के कोयम्बटूर दक्षिण विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे एक्टर और नेता कमल हासन रुझानों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहली बार अपना राजनीतिक दल मक्कल नधि मय्यम (एमएनएम) बनाकर विधानसभा चुनाव लड़ रहे कमल हासन की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। हालांकि अब तक सामने आए रुझानों में साउथ अभिनेता अपने विरोधी से बढ़त बनाए हुए हैं।

उनका मुकाबला कांग्रेस एस जयकुमार और बीजेपी की प्रत्याशी की वानथी श्रीनिवासन से है। कोयम्बटूर दक्षिण पर कमल हमन 2010 मतों से लीड कर रहे हैं लेकिन एस जयकुमार उनसे कुछ वोट ही पीछे हैं। एस जयकुमार 1926 वोटों के साथ कमल हासन को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
तमिलनाडु के पिछले चुनाव पर नजर डालें तो 2016 के विधानसभा चुनाव में जनता ने जयललिता को गद्दी सौंपी, जहां पर AIDMK को 135 सीटों पर विजय हासिल हुई, जबकि DMK 88 सीटों पर सिमट गई। पिछले चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन सबसे खराब रहा, जहां उसका खाता भी नहीं खुला। वहीं कांग्रेस ने सिर्फ 8 सीटों पर कब्जा जमाया था।