टीआरपी डेस्क। हैदराबाद के चिड़ियाघर में आठ शेरों में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद देश के कई टाइगर रिजर्व और अभयारण्य सतर्क हो गए हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार को हाई अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व, सैंक्चुरी और चिड़ियाघरों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है। भोपाल के वन विहार में अब वन्य प्राणियों के कमरों को अब हर दिन सैनेटाइज किया जा रहा है।

जानवरों को गर्म पानी में डालकर मांस खाने को दिया जा रहा है। इतना ही नहीं जानवरों की देखरेख करने वाले सभी कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगा दी गई है। इंदौर तथा ग्वालियर के चिड़ियाघरों में भी वन्य प्राणियों को मिनरल्स और एंटीवायरल दवाएं देना शुरू कर दिया गया है। राज्य के सतपुड़ा, बांधवगढ़, कान्हा, पेंच, संजय डुबरी सहित सभी टाइगर रिजर्व, सैंक्चुरी को आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…