रायपुर। शनिवार का दिन छत्तीसगढ़ में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास के लिए अहम साबित हुआ। आज जितने मरीज संक्रमित मिले उससे ज्यादा मरीज स्वास्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

आज प्रदेश में कुल 9120 नए मरीज मिले वहीं उससे ज्यादा 12810 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। आज प्रदेश में कुल 189 मौतें हुई हैं।
रायपुर जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या घटी है। आज रायपुर जिले में रायपुर 392 मरीज मिले हैं वहीं 26 की मौत हुई है। बिलासपुर में 572 मरीज व 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई। आज रायगढ़ जिले में 687 मरीज मिले हैं व 15 लोगों की जान गई है वहीं जांजगीर.चांपा जिले में 600 जबकि 16 लोगों ने कोरोना से दमतोड़ा है।
देखें कहां कितने मरीज, कितनी मौतें
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…