रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (IFS) अनिल सोनी का कोरोना से निधन हो गया है। वे बिलासपुर के मुख्य वन सरंक्षक (वन्य जीव) और अचानकमार टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर तथा नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी के पूर्व डायरेक्टर थे।

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनिल सोनी ने आज एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था।
बता दें कि अनिल सोनी बैच 2000 के आईएफएस (IFS) अफसर थे। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी को देशभर में एक अलग पहचान दिलाने में अनिल सोनी का अहम योगदान रहा है। उन्होंने ही जंगल सफारी को बनवाकर और उद्घाटन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…