टीआरपी डेस्क। कटड़ा के माता वैष्णो देवी मंदिर के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई ( Fire Incident In Vaishno Devi Bhawan )। मिली जानकारी के अनुसार आग कालिका भवन के काउंटर नंबर दो के पास लगी है। आग इतनी भीषण है कि उससे उठते धुएं को दूर से देखा जा सकता है।

https://twitter.com/proudhampur/status/1402248373646725123?s=20
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। जहां आग लगी है वह जगह माता वैष्णो देवी की गुफा से महज 100 मीटर की दूरी पर है। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट होने के कारण काउंटिंग रूम में आग लगी है।
हालांकि ज्यादातर आग को बुझा लिया गया है। इस मामले में श्राइन बोर्ड के सीईओ राकेश कुमार ने कहा कि स्थिति को काबू में पा लिया गया है। यात्रा फिर से शुरू हो रही है, घबराने की जरूरत नहीं है।