ACB ने रिश्वत लेते 02 को किया गिरफ्तार, एक शिक्षा विभाग का सहायक संचालक तो दूसरा BEO ऑफिस का बाबू
ACB ने रिश्वत लेते 02 को किया गिरफ्तार, एक शिक्षा विभाग का सहायक संचालक तो दूसरा BEO ऑफिस का बाबू

रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो ने दो अलग-अलग छापों में माध्यमिक शिक्षा मंडल के अफसर और BEO कार्यालय के बाबू को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एक ही दिन हुई इन दो कार्रवाइयों से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।

ACB की पहली कार्रवाई बिलाईगढ़ में हुई जहां बीईओ ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते पकड़ा गया है। बलौदाबाजार जिले में ACB ने बीईओ ऑफिस के बाबू रामनाथ बंजारे को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। प्रार्थी के पिता से पेंशन राशि चालू कराने को लेकर बाबू रामनाथ बंजारे ने रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की थी। जांच के बाद शिकायत की पुष्टि होने पर टीम ने जाल बिछाया था। बीईओ ऑफिस के बाबू रामनाथ बंजारे के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

इधर रायपुर में ACB की टीम ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के संयुक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक निर्मल अग्रवाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। राजधानी के पेंशनबाड़ा में माध्यमिक शिक्षा मंडल के परिसर में संचालित संयुक्त संचालक के कार्यालय में निर्मल अग्रवाल सहायक संचालक के पद पर कार्यरत है। ACB की टीम ने उन्हें 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. उन्होंने पद में परिवर्तन करने के एवज में पैसों की मांग की थी, जिसकी शिकायत एसीबी में कर दी गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net