कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन हुआ अलर्ट, 50% की क्षमता से कक्षाएं लगाने का आदेश
कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन हुआ अलर्ट, 50% की क्षमता से कक्षाएं लगाने का आदेश

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कुछ ही समय पूर्व सरकार ने शिक्षण संस्थानों में कक्षाएं 100% की क्षमता से खोले जाने का फैसला किया था, मगर अब कोरोना संक्रमण की खबरे आने के बाद जिलों के अधिकारी सतर्कहो गए हैं। इसी कड़ी में जीपीएम जिले में स्कूलों को 50 % की क्षमता से खोले जाने का आदेश जारी किया गया है।

सभी BEO को जारी हुआ आदेश

जीपीएम के डीईओ मनोज राय ने जिलाधीश नम्रता गांधी के दिशा-निर्देश पर इस संबंध सभी स्कूलों के प्राचार्यों, बीईओ को आदेश जारी कर दिया है। इस जिले में दो शिक्षक और दो स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिले थे। अब कोरोना का संक्रमण न बढे इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है।

डीईओ मनोज राय ने सोमवार से स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल की सख्ती के साथ स्कूल खोलने के निर्देश जारी किये हैं। इसके मुताबिक हर कक्षा में बच्चा बारी-बारी से हफ्ते में केवल 3 दिन ही स्कूल आएगा, वहीं मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर भी सख्ती बरतने को कहा गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर