रायपुर। छत्तीसगढ़ चिकित्सा शिक्षा विभाग इमरजेंसी केयर में एक वर्षीय इमरजेंसी केयर टेक्नीशियन प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए आदेश जारी हो गया है।

प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 मई निर्धारित की गई। प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रारंभ करने का फैसला कोरोना काल में आपातकाल चिकित्सा उपकरणों के संचालन में प्रशिक्षित स्टाफ की कमी महसूस करने के बाद विभाग द्वारा लिया किया गया है।

सरकार ने 4 अप्रैल को रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़ और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इस पाठ्यक्रम के संचालन की अनुमति दे दी। अब चिकित्सा शिक्षा संचालक ने सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को पत्र भेजकर प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

ई-मेल के जरिए मेडिकल कॉलेज भेजना होगा आवेदन

बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के डीन अलग-अलग विज्ञापन जारी करेंगे। मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन का फाॅर्म डालेंगे। इस फॉर्म को भरकर आवेदक ई-मेल के जरिए अपना आवेदन मेडिकल कॉलेज को भेजेंगे। इसके साथ सामान्य और OBC वर्ग को 500 रुपए का शुल्क और SC-ST वर्ग को 300 रुपए का शुल्क देना होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

 

Trusted by https://ethereumcode.net