After all, why Rahul Gandhi said that Modi's car is in reverse gear and brakes are also failing
आखिर क्यों राहुल गांधी ने कहा कि मोदी की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फेल हैं

टीआरपी डेस्क। राहुल गांधी ने ईंधन और रसोई गैस की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा। शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगते हुए ये कहा कि मोदी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और गाड़ी के ब्रेक भी फेल हैं। राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए यह दावा भी किया कि एक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर बताया गया कि रसोई गैस के दाम बढ़ने से लाखों परिवार चूल्हा फूंकने को मजबूर हैं।

चूल्हा फूंकने पर मजबूर

उन्होंने यह भी कहा की 42 प्रतिशत परिवारों ने खाना बनाने के लिए फिर से लकड़ी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, विकास के जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर। मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं।

कांग्रेस लगातार बीजेपी पर लगा रही आरोप

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जनता को कष्ट देने के रिकॉर्ड बनाए हैं। कांग्रेस महासचिव ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट को टैग किया जिसमें कहा गया है कि इस साल पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि हुई।

कहीं चुनाव होते हैं तो

इससे पहले राहुल ने तेल और एलपीजी के दामों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था। कुछ दिनों पहले ही भी उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा था कि पेट्रोल की कीमतों पर टैक्स डकैती बढ़ रही है और अगर कहीं चुनाव होते हैं तो इससे कुछ राहत मिल जाएगी। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर