कोविड से 18 मीडिया कर्मियों की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को दी गई सहायता राशि, पत्रकार सुरक्षा समिति ने भी सीएम से की थी मांग
कोविड से 18 मीडिया कर्मियों की मृत्यु उपरांत उनके परिजनों को दी गई सहायता राशि, पत्रकार सुरक्षा समिति ने भी सीएम से की थी मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कोविड से मृत मीडिया कर्मियों के परिवारों को 5 – 5 लाख की सहायता राशि दी, जिसका अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने बताया कि विगत माह संगठन की ओर से प्रदेश में कोविड के समय जिन पत्रकारो की कोविड से मृत्यु हुई थी उनकी जानकारी एकत्रित की गई, जिसमे ऐसे 18 पत्रकारो के बारे में पता चला, इनकी सूची पत्रकार सुरक्षा समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौंप कर इनके परिजनों के लिए सहायता राशि की मांग की थी, जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मान लिया।

अ.भा.पत्रकार सुरक्षा समिति ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि अभी भी कुछ दिवंगत पत्रकार हैं जिनके परिवार को सहायता राशि नही मिली है, इन परिवारों को भी शामिल करें, और सहायता राशि स्वीकृत करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर