Raipur Breaking News - सेलजा का दिल्ली जाना टला, सीएम हाऊस में भूपेश, सेलजा मरकाम की बैठक
Raipur Breaking News - सेलजा का दिल्ली जाना टला, सीएम हाऊस में भूपेश, सेलजा मरकाम की बैठक

रायपुर/जशपुर। जशपुर के कलेक्टर महादेव कावरे को राज्य सरकार ने हटा दिया . उनकी जगह 2012 बैच के आईएएस रितेश अग्रवाल को कलेक्टर बनाया गया है। 2008 बैच के आईएएस महादेव कांवरे की मंत्रालय में वापसी हो गई है, उन्हें विशेष सचिव जल संसाधन विभाग भेजा गया है। इसके साथ ही ये पहली दफा होगा कि जिले के कलेक्टर को बदले जाने के साथ ही तीनों बड़े SDM की भी सरकार ने छुट्टी कर दी है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के जशपुर में स्थित एक दिव्यांग केंद्र में 22 सितंबर की रात एक मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है। इस घटना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंभीरता से लिया था, जिसके बाद रविवार को जशपुर के ​कलेक्टर सहित जिले के तीनों एसडीएम की छुट्टी कर दी गई।

जानें क्या हुआ था दिव्यांग केंद्र में जिसकी गाज अफसरों पर गिरी

बता दें कि छत्तीसगढ़ के जशपुर में स्थित एक दिव्यांग केंद्र में 22 सितंबर की रात एक मूक-बधिर नाबालिग से दुष्कर्म की घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है। घटना के बाद वहां पहुंचे शिक्षकों द्वारा बनाए गए इस वीडियो में बच्चियों से साइन लैंग्वेज (मूक-बधिरों की भाषा) में सवाल-जवाब करते हुए देखा जा सकता है।

इस घटना के बाद साइन लैंग्वेज विशेषज्ञ के अनुसार वीडियो में बच्चियां एक दाढ़ी वाले आदमी का जिक्र कर रही हैं। शनिवार की रात वह खिड़कियों को धक्का दे-दे कर खोल रहा था। उस समय हम सब सो रहे थे। लाइट भी बंद थी। बच्चियों के अनुसार दाढ़ी वाला आदमी अंदर आया और उसने हमसे चिल्ला कर बाहर जाने के लिए कहा। वह अकेला था। डर से हम सब बाहर चले गए। बता दें कि इस मामले में चौकीदार नरेंद्र भगत और केयर टेकर राजेश राम आरोपी हैं।

पंडो जनजाति की मौत मामले में बलरामपुर कलेक्टर की भी छुट्‌टी

वहीं, पंडो जनजाति के लोगों की लगातार हो रही मौत से किरकिरी झेल रही सरकार ने बलरामपुर कलेक्टर की भी छुट्‌टी कर दी है। वहां से 2013 बैच के आईएएस इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को हटाकर संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में सचिव बना दिया गया है। चंद्रवाल की जगह अब 2014 बैच के कुंदन कुमार बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कलेक्टर होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर