रायपुर। दंतेवाड़ा उपचुनाव (Dantewada by-election) में देवती कर्मा (Devti Karma) ही कांग्रेस (Congress) की ओर से चुनावी मैदान में उतरेंगी। AICC ने शुक्रवार को देवती कर्मा के नाम पर मुहर लगा दी है। इसके पहले गुरुवार को हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में देवती कर्मा के नाम पर आम सहमति बन गई थी। देवती कर्मा झीरम घाटी हमले में मारे गए कांग्रेसी नेता महेंद्र कर्मा की पत्नी है।

2018 के विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2018) में वो भीमा मंडावी (Bhima Mandavi) से हार गयी थी। 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी। पिछले विधानसभा चुनाव में छविंद्र कर्मा (Chavindra Karma) ने कांग्रेस पार्टी में बागी बनने का ऐलान कर पार्टी को बड़ा नुकसान पहुंचाया था, लेकिन इस बार छविंद्र को मना लिया गया है। आपको बता दें कि उपचुनाव के ऐलान के पहले ही देवती कर्मा को पार्टी की तरफ से आश्वस्त कर दिया गया था कि पार्टी उन्हें ही टिकट देगी।

इन नामों की भी थी चर्चा 

गुरूवार को राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel), मोहन मरकाम (Mohan Markam), प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) की मौजूदगी में चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में देवती कर्मा, छविंद्र कर्मा और सोनाराम सोरी के नाम पर भी चर्चा की गयी थी। लेकिन पार्टी की सहमति देवती कर्मा पर बनी। हमेशा से दंतेवाड़ा में कांग्रेस की दावेदारी कर्मा परिवार के आसपास ही रही है। हालांकि इस बार इनकम टैक्स के रिटायर्ड अधिकारी बेड़मा निवासी सोनाराम सोरी के साथ ही कुआकोंडा इलाके से ही बेड़मा सरपंच शंकर कुंजाम, बारसूर नगर पंचायत के पदाधिकारी अमुल नाग और कर्मा परिवार के करीबी कांग्रेसी राजकुमार तामों के नाम पर चर्चा हो रही थी।

भीमा मंडावी की हत्या के बाद खाली हुई सीट

बता दें कि दंतेवाडा विधायक भीमा मंडावी (Dantewada MLA Bhima Mandavi) की नक्सलियों ने ह्त्या कर दी थी। जिसके बाद से दंतेवाड़ा (Dantewada) की विधानसभा सीट खाली है। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही विधानसभा क्षेत्र में शामिल दंतेवाड़ा एवं नारायणपुर (Narayanpur) जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

दंतेवाड़ा विधानसभा का निर्वाचन कार्यक्रम

  • नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 4 सितंबर 2019, बुधवार
  • नामांकन पत्रों की संवीक्षा- 5 सितंबर 2019, गुरूवार
  • नाम वापसी की तिथि- 7 सितंबर 2019, शनिवार
  • मतदान की तिथि- 23 सितंबर 2019, सोमवार
  • मतगणना की तिथि- 27 सितंबर 2019, शुक्रवार
  • तिथि जिस के पूर्व निर्वाचन संपन्न होगा 29/9/2019, रविवार

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।