खतरे की घंटीः डेल्टा वेरिएंट के बीच एकबार फिर छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सिमट रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में फिर बढ़ोतरी की सुगबुगाहट हुई है। 1 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़े यही बता रहे हैं। संक्रमितों का बढ़ा हुआ आंकड़ा भले ही कम है मगर यह खतरे की घंटी है। 24 घंटे में 410 नए मरीज मिले हैं। बीते पूरे 7 दिनों में ये नए मिलने वाले मरीजों के मामले में सबसे अधिक है। 27 जून को प्रदेश में संक्रमण की औसत दर भी 0.9 हो चुकी थी। मगर 1 जुलाई को ये दर फिर 1.2 पर आ पहुंची है।

एक नजर 7 दिनों के आंकड़ों पर

  • 25 जून 293 1.1
  • 26 जून 361 1
  • 27 जून 244 0.9
  • 28 जून 405 1.2
  • 29 जून 383 1.1
  • 30 जून 403 1.1
  • 1 जुलाई 410 1.2

छत्तीसगढ़ में कोरोना

पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी जिलों को मिलाकर 33 हजार 662 सैंपल जांचे गए। 410 नए मरीज मिले और 6 संक्रमितों की जान गई। 581 लोगों को होम आईसोलेशन और अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार 787 है। अब तक प्रदेश में 13 हजार 445 लोगों की मौत हो चुकी है।

बस्तर संभाग में सबसे अधिक मरीज

  • बीजापुर में 70 नए मरीज मिले 657 एक्टिव मरीज हैं।
  • बस्तर जिले में 32 नए संक्रमित मिले यहां एक्टिव मरीज की संख्या 532 है।
  • सुकमा जिले में 32 नए मरीज मिले यहां एक्टिव मरीज की संख्या 443 है।
  • दुर्ग जिले में 10 नए मरीज मिले यह एक्टिव मरीज की संख्या 154 है।
  • राजनांदगांव में 2 नए मरीज मिले एक्टिव मरीज 61 है।
  • रायपुर में 24 नए मरीज मिले यहां एक्टिव मरीज की संख्या 199 है।
  • धमतरी में 10 नए मरीज मिले यहां एक्टिव मरीज की संख्या 154 है।
  • बिलासपुर में 18 नए मरीज मिले यहां एक्टिव मरीज की संख्या 84 है।
  • रायगढ़ में 7 नए मरीज मिले 258 एक्टिव मरीज है।

बता दें कि प्रदेश में अभी बस्तर संभाग में अधिक मरीज भी मिल रहे हैं। यही कारण है कि जीनोम सीक्वेसिंग के लिए प्रदेश से लगभग हर हफ्ते भेजे जा रहे 150 सैंपलों में से अधिकांश बीजापुर और सुकमा से भेजे जा रहे हैं। ताकि डेल्टा प्लस वैरिएंट की मौजूदगी का पता चले।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर