Amazon
image source : google

टीआरपी डेस्क। ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने 3 चाइनीज कंपनियों पर बैन लगा दिया है। अब यह कंपनियां उसके प्लेटफॉर्म पर बिक्री नहीं कर सकेंगी। Amazon इससे पहले भी ऐसे कदम उठा चुका है। गुआंगदोंग SACA प्रेसिजन मैन्युफैक्चरिंग का हवाला देते हुए, साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने बताया कि अमेजन ने 16 जून शेन्ज़ेन स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Sunvalley के तहत आने वाले RAVPower पावर बैंक, Taotronics इयरफ़ोन और VAVA कैमरों समेत तीन ब्रांडों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़े: ACP का डिमोशन कर बना दिया गया INSPECTOR, दिल्ली दंगों में पीड़ित का नाम आरोपियों में भी कर दिया था दर्ज

जानकारी अनुसार, कंपनियां या ब्रांड ग्राहकों को गिफ्ट कार्ड भेजा करती थीं ताकि ग्राहक कंपनियों के उत्पादों के बारे में पॉजिटिव रिव्यू लिखें। चीन के ई-कॉमर्स बाजार में ग्राहकों को गिफ्ट कार्ड देकर पॉजिटिव रिव्यू लिखवाना एक आम चलन है लेकिन Amazon के हिसाब से यह उसकी रिव्यू पॉलिसी का दुरुपयोग है। इसलिए उसने इन ब्रांड पर बैन लगा दिया है।

यह भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बाबा रामदेव, विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज केस पर की रोक लगाने की मांग

Amazon पॉजिटिव रिव्यू लिखने के बदले में गिफ्ट कार्ड देने या किसी दोस्त से रिव्यू लिखवाने को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस’ पॉलिसी अपनाता है। यदि कोई कंपनी इस तरह का काम करती है तो वह उस पर बैन लगा देता है। हालांकि इससे पहले भी कई चाइनीज कंपनियां Amazon के रडार पर आ चुकी हैं। अमेरिका की यह कंपनी TikTok की पेरेंट कंपनी ByteDance के एक ऑनलाइन स्टोर Mpow को बैन कर चुकी है। ByteDance इसे Xiaomi के Patozon के साथ मिलकर चलाती थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर