कोरोना के तीसरी लहर की आशंका के बीच छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर बढ़ा लॉकडाउन, तय हुआ साप्ताहिक बंदी का दिन

टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में साप्ताहिक बंदी का दिन तय हो गया है। अब जिले में मंगलवार को बाजार एवं दुकानें बंद रहेंगी। यह आदेश आज से ही जारी कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में 7 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब जिले में 19 जुलाई तक लागू रहेगा।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने पर मिली छूट के बाद से अब तक जिले में 8 बार इसे बढ़ाया जा चुका है। साथ ही नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा।

कोरबा जिले में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही खुली रहेंगी दुकानें

प्रशासन की चैंबर ऑफ कार्मस एंड इंडस्ट्रीज, नागरिक संघर्ष समिति, विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ हुई बैठक के बाद निर्णय लिया गया है। अभी तक जिले में सभी बाजार अलग-अलग दिन बंद होते थे। अब इसे मंगलवार कर दिया गया है। इसमें कोरबा नगर निगम सहित दीपका नगर पालिका परिषद, कटघोरा परिषद, छुरी, पाली नगर पंचायत के सभी बाजार शामिल हैं। वहीं दुकानों के खोलने का समय सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक ही रहेगा।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में दी गई छूट में कोई बदलाव नहीं

जिला प्रशासन ने एकबार फिर से 7 दिन के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया है।  लेकिन पहले से दी गई छूट में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी इंटरटेनमेंट, एजुकेशन सब शर्तों के साथ अनलॉक ही रहेगा। कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हैं, लेकिन बाजार खुलने के बाद संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है। हालांकि, लोगों के हितों के लिए और जरूरी सुरक्षा को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ाया जा रहा है।

जिले में संक्रमण से 146 मौतें, कोरबा में 547 ने दम तोड़ा

कोरोना संक्रमण के मामले दोनों जिलों में जरूर कम हुए हैं, लेकिन फिर भी पॉजिटिव मरीज लगातार मिल रहे हैं। कोरबा में सोमवार देर रात तक 5 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद एक्टिव केस की संख्या 170 हो गई है। जबकि 574 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में संक्रमण के 54365 केस आ चुके हैं। वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक मरीज मिला है। इसके बाद एक्टिव केस 99 हैं। वहीं 11970 मरीज मिल चुके हैं और 146 की मौत हो चुकी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर