कोरबा। (Elephant Death in korba) छत्तीसगढ़ के कोरबा में सोमवार सुबह एक हाथी के बच्चे का शव तालाब के किनारे पड़ा हुआ मिला है। उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। मामला कटघोरा वन मंडल के लालपुर गांव का है। यहां 10 माह में हाथियों के दो बच्चों और एक मादा हाथी की मौत हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक, कटघोरा वन मंडल में केदई रेंज के लालपुर गांव में सोमवार सुबह तालाब किनारे हाथी के बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। बच्चे की सूंड़ में चोट के निशान भी हैं। आशंका जताई जा रही है कि चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई होगी। हालांकि अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। वन विभाग की टीम जांच कर रही है।

इससे पहले भी तालाब में डूबकर हुई है मौतें

कुछ माह पहले भी केंदई वन परिक्षेत्र के गांव कुल्हारिया में एक मादा हाथी की दलदल में फंसने से मौत हो गई थी। इसके बाद 17 अक्टूबर को पानी में डूबने से हाथी के बच्चे की मौत हुई। तब वन विभाग के अफसरों ने बताया था कि बच्चा अपने झुंड से अलग हो गया होगा। यह एक नेचुरल मौत है। इसमें किसी प्रकार की जांच का सवाल नहीं है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।