अनुराग ठाकुर, अश्विनी वैष्णव ने संभाला पदभार, शाम को होगी कैबिनेट बैठक
Image Source Gooogle

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को अपनी टीम का विस्तार कर दिया। यह महज कैबिनेट विस्तार नहीं रहा, बल्कि पूरी की पूरी टीम ही बदल दी गई। पुराने 12 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया, तो 43 नए ने शपथ ली। आज से नए मंत्रियों ने पदभार ग्रहण करना भी शुरू कर दिया। सबसे पहले अनुराग ठाकुर अपने नए दफ्तर पहुंचे और सूचना तथा प्रसारण मंत्री का पदभाग ग्रहण किया।

इसी तरह अश्विनी वैष्णव ने भी रेल मंत्री की कुर्सी संभाल ली। शाम को नई कैबिनेट की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। केंद्रीय मंत्रिमंडल में व्यापक फेरबदल के साथ मंत्रियों के विभागों में भी काफी परिवर्तन किए गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर