कार्य के दौरान नहीं चलेगी उदासीनता एवं बहानेबाजी, तहसीलों के निरीक्षरण के दौरान कहा राजनांदगांव कलेक्टर तारन सिन्हा ने
कार्य के दौरान नहीं चलेगी उदासीनता एवं बहानेबाजी, तहसीलों के निरीक्षरण के दौरान कहा राजनांदगांव कलेक्टर तारन सिन्हा ने

राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने विकासखंड छुरिया एवं डोंगरगढ़ के तहसील न्यायालय में प्रकरणों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने छुरिया एवं डोंगरगढ़ तहसील कोर्ट में नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के लंबित प्रकरणों पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि “कार्य के प्रति ऐसी उदासीनता एवं बहानेबाजी नहीं चलेगी।”

भटकना न पड़े आम जनता को

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा तत्परता एवं सक्रियतापूर्वक तहसील कोर्ट के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटवारी प्रतिवेदन के लिए लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। आम जनता को छोटे-छोटे कार्यों के लिए भटकना ना पड़ें। सरल प्रक्रिया के अनुरूप उनका कार्य करें। पटवारियों को एक निर्धारित दिन तहसील कोर्ट में बुलवाकर उनके अपने हल्के के प्रकरण का प्रतिवेदन देने के लिए कहें और पंजी संधारित करें।

????????????????????????????????????

लोक सेवा गारंटी की समय सीमा का हो पालन

कलेक्टर ने स्वयं पक्षकारों से बात की और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फौती दुरूस्त करने के कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए। विधिवत पक्षकार को सूचना होना जरूरी है। कन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में होना चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net