बलरामपुर: गर्भवती महिलाओं को भी लगेगा कोविड-19 का टीका

बलरामपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि कोविड-19 महामारी के संक्रमण, बचाव एवं रोकथाम के लिए शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार जिले के सभी गर्भवती महिलाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.रवि लिंकन बड़ा ने बताया है कि भारत सरकार के (एनटीएजीआई) नेशनल टेक्नीकल एडवायजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाईजेशन एवं (एनईजीवीएसी) नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन फॉर कोविड-19 के द्वारा गर्भवती महिलाओं के कोविड-19 टीकाकरण की अनुशंसा पर पूरे देश में सभी गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण प्रारंभ किया जायेगा।

इसके लिए जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर अधिकारी-कर्मचारियों को भारत सरकार व राज्य सरकार के विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाईन उन्मुखीकरण प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अब जिला स्तर के सभी स्वास्थ्य संस्था एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के बाद जिले में गर्भवती महिलाओं का कोविड-19 टीकाकरण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।

आम जनता से अपील की गई है कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिक एवं गर्भवती व धात्री महिलाएं अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र/टीकाकरण सत्र स्थल में जाकर कोविड-19 टीका अवश्य लगवाएं। इसके लिए अपने साथ पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाईसेंस, मोबाईल नम्बर अवश्य रखें।

कोविड-19 टीका पूर्णतः सुरक्षित है और प्रथम डोज प्राप्त करने के बाद निश्चित समयावधि में द्वितीय डोज का टीकाकरण अवश्य करायें। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी, एएनएम, मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सम्पर्क करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर