BCCI ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए मंगाया आवेदन, अगर आप के पास है यह योग्यता, तो जल्द करें अप्लाई
BCCI ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए मंगाया आवेदन, अगर आप के पास है यह योग्यता, तो जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद पर नई नियुक्ति के लिए औपचारिक प्रक्रिया शुरू की है। साथ ही इसके लिए योग्य उम्मीद्वारों के लिए आवेदन आमत्रित किया हैं। बीसीसीआई ने रविवार को टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मंगाने के लिए विज्ञापन जारी किया।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

बीसीसीआई में दी गई जानकारी के मुताबिक, इन पद के दावेदारों को 26 अक्टूबर शाम 5 बजे तक अपना आवेदन बीसीसीआई को भेजना होगा। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कोच बनाने के लिए बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक औपचारिकताओं की शुरुआत हो गई है। मुख्य कोच के अलावा सपोर्ट स्टाफ में गेंदबाजी कोच, बल्लेबाजी कोच और फील्डिंग कोच के लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं।

https://twitter.com/BCCI/status/1449667429890592768?s=20

मुख्य कोच के लिए राखी गई ये योग्यता

बीसीसीआई के विज्ञापन के मुताबिक, मुख्य कोच और सपोर्ट स्टाफ का कार्यकाल दो साल का होगा। साथ ही बोर्ड ने योग्य उम्मीद्वार के लिए कई तरह की शर्तें भी रखी हैं। इसके मुताबिक, मुख्य कोच के आवेदक को कम से कम 30 टेस्ट मैच या वनडे इंटरनेशनल मैचों का अनुभव होना चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर