बैंगलोर : भारत में कोरोना के Omicron Variant की एंट्री होने की संभावना को लेकर स्वास्थ्य विभाग खलबली मच गई है। दरअसल आज शाम दो दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों ने को बैंगलोर के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोविड-19 पॉजिटीव पाया गया है। जिससे बाद इसके कोरोना वायरस के नए Omicron Variant होने की संभावनाओं ने स्वास्थ्य अधिकारियों की निंद उड़ा दी है।

हालाँकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दोनो दक्षिण अफ्रीकी नागरिक Omicron Variant से ही संक्रमित हैं। इस बात की अभी जाँच की जा रही है और जाँच रिपोर्ट से पता चलेगा कि दक्षिण अफ्रीकी नागरिक Omicron Variant से संक्रमित हैं या नहीं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जाँच के परिणाम आने में 48 घंटे से अधिक समय लग जाएगा। फिलहाल दोनों दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों को क्वारन्टाईन कर दिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर