Big news- 12th examination postponed due to Corona

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते करोना संक्रमण के चलते माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं के बाद अब 12वीं की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी है। कुछ देर में शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी होगा। इसके पहले राज्य शासन ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी, 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 अप्रैल से होने वाली थी।

प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है। प्रदेश में 10वीं में चार लाख 61 हजार और 12वीं 2 लाख 86 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दी है और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी माध्यमिक शिक्षा मडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी। परीक्षार्थियों को दिए गए ऑनलाइन असेसमेंट के आधार पर विषय वार अंक देकर छात्र और छात्राओं को पास किया जाएगा।

बता दे कि कुछ ही देर में शिक्षा विभाग इसका आदेश जारी करने वाला है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने इसकी जानकारी दी है।

आपको बता दें कि 12वीं की परीक्षा 3 मई को आयोजित थी। लेकिन प्रदेश में कोरोना इस कारण परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया। कल ही कॉलेज की परीक्षाओं को लेकर भी निर्णय लिया गया है कि सभी परीक्षा अब ऑनलाइन की जाएंगी।