बड़ी खबर- कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं विधायक का निधन

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं विधायक गोदिल प्रसाद अनुरागी का निधन हो गया। उनकी उम्र 93 वर्ष की थी। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे। जिनका अंतिम संस्कार उनके निवास ग्राम नवापारा मे 11:00 बजे रखा गया है ।वयोवृद्ध कांग्रेस नेता के निधन पर कांग्रेस ने शोक व्यक्त किया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा मध्य प्रदेश के दौर में सांसद और विधायक रह चुके, रहस के वयोवृद्ध कलाकार गोदिल प्रसाद अनुरागी काफी दिनों से जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे। उनका जन्म 1 नवंबर 1931 को हुआ था। 93 वर्षीय गोदिल प्रसाद अनुरागी की तबियत बीते 19जुलाई से खराब हुई थी। उन्हें पैरालिसिस हुआ था। जिसका परिवार वालों के द्वारा इलाज कराया जा रहा था। निजी अस्पताल में इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर पर रखकर ही उनकी सेवा करने की सलाह दी थी । लिहाजा उन्हें रतनपुर स्थित आवास में ही रखकर परिजनों के द्वारा सेवा की जा रही थी।

उनकी पुत्री तानिया अनुरागी ने अपने पिता के संबंध में बात करते हुए कहा कि बाबूजी अपने क्षेत्र के हरिजन किसान नेता थे उनके उम्र का अब कोई नेता नहीं है। उन्होंने अपना जीवन बड़ी सादगी और ईमानदारी के साथ जिया था। उन्हें भी इम्पॉसिबल जैसी भी कोई प्रॉब्लम नहीं रही है.. शायद चिकित्सा व्यवस्था थोड़ा सा बेहतर कर पाते तो भी ठीक हो जाते।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर