डीएमएफ में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, आधा पुतला जला तब पुलिस ने की रोकथाम, देखिये VIDEO
डीएमएफ में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन, आधा पुतला जला तब पुलिस ने की रोकथाम, देखिये VIDEO

कोरबा। जिले में DMF में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे पर डीएमएफ का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। पुतला जलाने के दौरान पुलिस की टीम तब सक्रिय हुई जब पुतले का आधा हिस्सा जल चुका था। बाद में पुलिस ने पुतले के अवशेष को जब्त करने की औपचारिकता पूरी की।

भाजपा कोसाबाड़ी मंडल, कोरबा के कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ विभाग से संबंधित कार्यों में डीएमएफ की राशि का दुरुपयोग करने को लेकर विरोध जताते हुए स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ता नेताजी चौक पहुंचे यहां पर डीएमएफ के पुतले के साथ प्रदर्शन किया। जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, पूर्व महापौर जोगेश लांबा और मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने बताया कि आपदा के कालखंड में चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ के द्वारा लोगों की भरपूर सेवा की गई, इसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन जिस तरह से स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए डीएमएफ की राशि का दुरुपयोग किया गया उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर डीएमएफ का पुतला भी जलाया, मगर जब पुतले में आग लगा दी गई और उसका आधा हिस्सा जल चुका था, तब पुलिसकर्मी हरकत में आए और आग को बुझाने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ता पुतले को पूरा जलता हुआ देखना चाहते थे जबकि पुलिसकर्मी आग को ठंडा करने के प्रयास में थे, आखिरकार जवानों ने जलते हुए पुतले के कुछ अवशेष को अपने कब्जे में कर ही लिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net