भाजपा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन
भाजपा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन

टीआरपी डेस्क। मध्यप्रदेश के खंडवा से भाजपा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का मंगलवार को निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद 5 फरवरी को उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

हालांकि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव भी आ गई थी। मगर उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। डॉक्टर्स के मुताबिक, संक्रमण उनके फेफड़ों तक फैल गया था। नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के नेताओं ने दुख व्यक्त किया है।

2019 में छठी बार खंडवा से सांसद चुने गए चौहान का जन्म 8 सितंबर, 1952 को खंडवा जिले के शाहपुर में हुआ था। साल 1996 में पहली बार सांसद चुने गए चौहान ने अपना राजनीतिक करियर शाहपुर नगर परिषद के अध्यक्ष के रूप में शुरू किया था।

शिवराज सिंह के पड़ोसी हैं नंदू भैया

नंद कुमार सिंह चौहान 17वीं लोक सभा के सदस्य हैं। वह भोपाल के 74 बंगला स्थित आवास में रहते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सरकारी आवास भी यहीं है। इस तरह नंदू भैया सीएम शिवराज के पड़ोसी है। प्रदेश की राजनीति में भी वे सीएम के करीबी माने जाते थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…