कारोबारी प्रवीण सोमानी के अपहरण के बारे में तंज कसते हुए पुलिस को दी थी बधाई

रायपुर। प्रदेश के अपहृत कारोबारी प्रवीण सोमानी को छुड़ाकर लाने पर पूरे प्रदेश में पुलिस की वाहवाही हो रही है। वहीं इस पर भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को पुलिस की इस सफलता पर तंज कसते हुए फेसबुक पर पोस्ट कर बधाई देना महंगा पड़ गया है।

इस फेसबुक पोस्ट पर धरसींवा पुलिस ने भाजपा नेता श्रीवास को नोटिस जारी कर संबंधित आरोप का दस्तावेज लेकर थाने में उपस्थिति देने का नोटिस जारी कर दिया है।

छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम ने अपहृत कारोबारी प्रवीण सोमानी को 22 जनवरी को यूपी से अपहरणकर्ताओं से सफलतापूर्वक छुड़ाकर रायपुर लाया था। बता दें कि कारोबारी श्री सोमानी को यूपी-बिहार के गैंग ने गत 8 जनवरी को सिलतरा इलाके से अपहरण कर लिया था।

पुलिस की इस सफलता पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जमकर तारीफ की थी और टीम के सदस्यों को एक वेतनवद्धि की भी घोषणा की। जहां सभी लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास ने पुलिस की इस उपलब्धि पर तंज कसते हुए फेसबुक पर बधार्ई पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘4 करोड़ देकर व्यापारी को यूपी से छुड़ाकर लाने के लिए रायपुर पुलिस को बधार्ई।

सूत्र एवं अपहरण की दास्तान प्रकाश झा की मूवी ‘अपहरणÓ से काफी मिलती जुलती है। डील भी बड़ी है और बूंदी भी सबने लूटी है। 25 से 4 करोड़ तक का सफर बड़ा रोचक होगा, जल्द हकीकत सामने आएगी।Ó भाजपा नेता श्रीवास के इस पोस्ट को धरसींवा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है।

पुलिस ने नोटिस जारी कर कहा है कि फेसबुक पोस्ट में जो बातें लिखी गई है, उनसे संबंधित सभी जानकारी व सुसंगत दस्तावेज के साथ 25 जनवरी को सुबह 10 बजे पुलिस चौकी सिलतरा, थाना धरसींवा में उपस्थित हों, ताकि इस प्रकरण की आगे जांच की जा सके।

भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को फेसबुक पर पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने जारी किया नोटिस
भाजपा प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास को फेसबुक पर पोस्ट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने जारी किया नोटिस

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।