धर्मांतरण पर भाजपा आदिवासी मोर्चा ने छेड़ी मुहिम, अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम भी आ सकती है छत्तीसगढ़

रायपुर। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में धर्मांतरण का मुद्दा छाया रहा। इस मौके पर आदिवासी मोर्चे ने धर्मांतरण के खिलाफ मुहिम छेड़ने का ऐलान किया।

इसी कड़ी में केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर धर्मांतरण के प्रकरणों की जांच के लिए एसआईटी के गठन की मांग की है। इसके मद्देनजर केन्द्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम भी यहां धर्मांतरण मामले की जांच के लिए आ सकती है।

बता दें कि भाजपा ने आरोप लगाया है कि बस्तर से सरगुजा तक बड़े पैमाने पर आदिवासियों का धर्मांतरण हो रहा है। रविवार को आदिवासी मोर्चे की बैठक में इस पर चिंता जताई गई।

बैठक में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, रेणुका सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौजूद रहे। केन्द्र में प्रदेश से एकमात्र मंत्री रेणुका सिंह ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। रेणुका सिंह ने उन्हें बताया है कि बस्तर से सरगुजा तक अलग-अलग इलाकों में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हो रहा है। उन्होंने धर्मांतरण के प्रकरणों की जांच के लिए एसआईटी गठन की मांग की है।

दूसरी तरफ, आदिवासी नेताओं की शिकायत की जांच के लिए केन्द्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की टीम छत्तीसगढ़ आ सकती है। यह कहा जा रहा है कि विशेषकर आदिवासी इलाकों में धर्मांतरण के लिए कई संस्थाएं सक्रिय हैं। कहा जा रहा है कि आयोग की टीम हफ्तेभर में यहां आ सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर