गुजरात निकाय चुनाव: 6 महानगर पालिका में बीजेपी की बंपर जीत, कांग्रेस को पीछे कर AAP बनी दूसरे नंबर की पार्टी
image source : google

टीआरपी डेस्क। एक महीने के अंदर देश के तीसरे राज्य में निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ रही है। पहले हरियाणा, फिर पंजाब और अब गुजरात। गुजरात में 6 नगर निगमों के नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में अभी भी भगवा दल का सिक्का चल रहा है। इसके साथ ही कांग्रेस, असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM और आम आदमी पार्टी निकाय चुनावों में कुछ खास नहीं कर पाई।

हालांकि, किसान आंदोलनों की आंच के बीच हरियाणा और पंजाब में बीजेपी को जनता का गुस्सा झेलना पड़ा। बावजूद इसके अपने गढ़ गुजरात में बीजेपी ने एक बार फिर कामयाबी हासिल की है। वहीं सूरत में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर AAP ने कांग्रेस के माथे पर बल ला दिया है।

कांग्रेस को पीछे धकेल APP बनी दूसरे नंबर की पार्टी

आपको बता दें, अहमदाबाद समेत 6 महानगर पालिका की कुल 576 सीटों पर 21 फरवरी को वोट डाले गए थे। जिसमें से बीजेपी को 6 में से 5 महानगर पालिका यानी अहमदाबाद, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर में बहुमत मिल गया गया है। सूरत में आम आदमी पार्टी 18 सीटों पर आगे होकर कांग्रेस को तीसरे नंबर पर धकेल दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है।

चुनाव से पहले आरक्षण समिति ने कांग्रेस का विरोध किया था, जबकि आम आदमी पार्टी ने बड़ी चाल चलते हुए पाटीदार उम्मीदवारों को टिकट दिए और उसी क्षेत्र को केंद्र में रखकर प्रचार किया। यही वजह रही कि आम आदमी पार्टी यहां कांग्रेस से भी आगे निकल गई। पिछले निकाय चुनाव में सूरत की 120 सीटों में बीजेपी को 80 और कांग्रेस को 36 सीटें मिली थी।

चुनाव में जीत किसी बूस्टर से कम नहीं

गुजरात नगर निगम चुनावों के नतीजों से तो साफ है कि आम आदमी पार्टी ने कद बढ़ा है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के पास अपने आधार को बढ़ाने के लिए यह जीत किसी बूस्टर से कम नहीं है। कांग्रेस ने इन चुनावों के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। वहीं दूसरी तरफ AAP के लिए नतीजे उत्साहित करने वाले हैं।

ओवैसी के अरमानों पर फिरा पानी

इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी गुजरात निकाय चुनाव में पहली बार उम्मीदवार उतारे थे। पहले तो अहमदाबाद में कई सीटों पर ओवैसी की पार्टी आगे चल रही थी। मगर फिर सभी उम्मीदवार पीछे हो गए। पार्टी को मुस्लिम बहुल इलाकों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन नतीजे से साफ है कि ओवैसी के अरमानों पर पानी फिर चुका है।

FINAL RESULT
जामनगर 64
बीजेपी – 50 जीत
कोंग्रेस 11 जीत
BSP-3 जीत

FINAL RESULT
भावनगर 52
बीजेपी – 44 जीत
कोंग्रेस – 8 जीत

FINAL RESULT
भावनगर 52
बीजेपी – 44 जीत
कोंग्रेस – 8 जीत

FINAL RESULT
सूरत 120
बीजेपी 55 जीत
कोंग्रेस 0 जीत
आप- 25 जीत

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…