रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने 50 करोड़ से भी अधिक की धोखाधड़ी को अंजाम देने की तैयारी में जुटे शातिरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है। मामला सेजबहार थाना क्षेत्र का है जहां आरोपी भनपुरी निवासी OCM बिज़नेस ग्रुप के डायरेक्टर सतीश कुमार सिन्हा व दुर्ग निवासी ज्ञानेश्वर मढ़रिया ने एक राय होकर वरदान बिल्डकॉन LLP (पचपेड़ीनाका)के दीपक रहेजा की तकरीबन कृषि एवं परिवर्तित 20 एकड़ 90 डिसमिल भूमि का फ़र्ज़ी दस्तावेज़ तैयार कर बेचने की तैयारी कर रहे थे। शिकायतकर्ता दीपक रहेजा ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी ज़मीन को अपना बताकर फ़र्ज़ी इकरारनामे के आधार पर अनेक इकरारनामे कर के व्यक्तियों से बड़ी बैनामा राशि भी ली है।

ऐसे सामने आया मामला

यह पूरा मामला तब सामने आया जब दीपक को 15 दिसंबर 2020 को उसके परिचित व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी कि उसके हक एवं स्वामित्व की भूमि का फ़र्ज़ी इकरारनामा अधिवक्ता सीपी शर्मा के पास नोटराइज़ करवाया गया है। जिसके बाद दीपक को पता चला कि उसकी ज़मीन का सौदा आरोपियों ने 2 करोड़ 70 लाख रुपये प्रति एकड़ के भाव से तय कर 51 करोड़ 70 लाख 50 हज़ार रुपए में बेचने की तैयारी कर ली है। इसके लिए 2 करोड़ रुपए बतौर टोकन अमाउंट नगद भी ले चुके हैं।

एक और आरोपी आनंद साहू का नाम सामने आया

इस पूरे मामले की शिकायत दीपक ने SSP रायपुर को की, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुजगहन थाना पुलिस ने IPC की धारा 418,420,34 के तहत अपराध दर्ज किया है। टीआरपी को मुजगहन थाना के टीआई प्रदीप ठाकुर ने शनिवार को बताया कि दोनों आरोपियों में से फ़िलहाल एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक और आरोपी आनंद साहू का नाम सामने आया है। जल्द ही अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ जाएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…