रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रालय में सचिव स्तर पर बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हुए हैं। राज्य सरकार ने सोमवार को डेढ़ दर्जन से ज्यादा आईएएस अफसरों के ट्रासफर आर्डर जारी किए हैं।

राज्य सरकार ने आलोक शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापम का चेयरमैन बनाया है।

वहीं गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माशिम चेयरमैन से पद से मुक्त करते हुए आबकारी और वाणिज्य का चार्ज दिया गया है। उनके अन्य विभाग यथावत रहेंगे। वहीं सिद्धार्थ परदेशी को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हें पीड्ल्यूडी के साथ-साथ रोड विकास निगम का एमडी बनाया गया है।

एके टोप्पो को समाज कल्याण के सचिव से मुक्त करते हुए बिलासपुर रेवन्यू बोर्ड भेजा गया है । संगीता पी को सचिव वाणिज्यकर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अन्बल्गन पी को संस्कृति सचिव विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

प्रसन्ना आर को सचिव सहकारिता, समाज कल्याण एवं प्रद्योगिकी विभाग का सचिव बनाया गया है। धनंजय देवागन को सचिव कृषि एवं रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं होंगे। मुकेश बंसल को वर्तमान विभाग यथावत रखते हुए कमिश्नल ट्राइबल बनाया गया है।

सुबोध सिंह को सिकरेट्री पीएचई बनाया गया है। डीडी सिंह को सिकरेट्री जीएडी होंगे। रीता शांडिल्य को सुबोध सिंह की जगह राजस्व चिव बनाया गया है। एस प्रकाश को विशेष सचिव पंचायत बनाया गयाहै। समीर विश्नोई चिप्स के सीईओ एवं ज्वाइंट इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रद्योगिकी होंगे।

अनुराग पांडेय को सचिव वाणिज्य एवं उद्योग अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। धर्मेंश साहू अब डायेरक्टर ओडीएफ होंगे। रमेश कुमार शर्मा आयुक्त वाणिज्य कर बनाया गया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।