भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई है, कोरोना वायरस का हवाला देते हुए यह किया गया है। इसके पहले मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत हो गई।


राज्यपाल ने केवल एक मिनट में ही अपना भाषण दिया और इसके बाद सभी को सलाह दी कि विधानसभा में शांतिपूर्ण तरीके से संविधान के नियमों का पलाने करते हुए मध्य प्रदेश के गौरव की रक्षा करें। राज्यपाल के जाने के बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ। इसके पहले भाजपा और कांग्रेस विधायक कड़ी सुरक्षा के बीच बसों में बैठकर विधानसभा पहुंचे थे। सीएम यह भी कहते रहे कि हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं हम फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं, बेंगलुरु में बंधक हमारे विधायकों को वापस लेकर आया जाए। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट से बचना चाहती है, क्योंकि उनके पास बहुमत नहीं है, सदन का कामकाज स्पीकर तय नहीं करते, सरकार करती है। इससे पहले जारी हुई मध्य प्रदेश विधानसभा की कार्यसूची में राज्यपाल के अभिभाषण का जिक्र है, इसमें फ्लोर टेस्ट की बात नहीं थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।