Breaking News: राजस्व खूफिया निदेशालय को मिली बड़ी सफलता, 85 किलो से अधिक सोने के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
Breaking News: राजस्व खूफिया निदेशालय को मिली बड़ी सफलता, 85 किलो से अधिक सोने के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने सोने की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को डीआरआई ने छतरपुर (दिल्ली) और गुरुग्राम (हरियाणा) में कई संपत्तियों में तलाशी अभियान चलाया इस दौरान तस्करी कर लाए गए करीब 85.535 किलोग्राम सोने को जब्त किया गया, जिसका मूल्य करीब 42 करोड़ रुपये है।

इस तस्करी में चार विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरिया के दो और चीन और ताइवान के एक-एक नागरिक इस तस्करी में शामिल थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि राजस्व खुफिया निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मशीनरी के पुर्जों के रूप में तस्करी कर लाए गए सोने को स्थानीय बाजार में बेचने से पहले पिघलाकर बार/सिलेंडर के आकार में ढाला जा रहा था इस दौरान डीआरआई ने चार विदेशी नागरिक को गिरफ्तार किया। साथ ही करीब 85.535 किलोग्राम सोने को जब्त किया गया, जिसका मूल्य करीब 42 करोड़ रुपये बताया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर