बड़ी खबर- आर्यन खान केस में आया ट्विस्ट, गवाह ने किया दावा- '18 करोड़ में तय हुई थी डील', NCB ने किया इनकार

टीआरपी डेस्क। ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किए गए अभिनेता शाहरुख के बेटे आर्यन की रिमांड अब 7 अक्टूबर तक कोर्ट ने बढ़ा दी है। उन्हें NCB की कस्टडी में ही रहना होगा। सोमवार को मुंबई की किला कोर्ट में एनसीबी ने 11 अक्टूबर तक की रिमांड मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने आर्यन और उसके साथ गिरफ्तार लोगों को 7 अक्टूबर तक की ही रिमांड दी है। आर्यन के साथ अरबाज सेठ मर्चंट और मुनमुन धमेचा की कस्टडी बढ़ाई गई है।

NCB का कहना है कि आर्यन के फोन के चैट से पता चला है कि वे ड्रग्स खरीदने-बेचने की प्लानिंग कर रहे थे। साथ ही इंटरनेशनल ड्रग तस्करी के भी सबूत मिले हैं। इससे पहले NCB अधिकारी आर्यन के साथ गिरफ्तार हुए अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीजा को जेजे अस्पताल ले गए थे, जहां उनका RT-PCR टेस्ट कराया गया।

एनसीबी ने कोर्ट के सामने आर्यन खान की 11 अक्टूबर तक रिमांड देने की मांग की थी। एनसीबी ने कोर्ट को बताया कि आर्यन खान के सह आरोपी अरबाज मर्चंट के पास से 6 ग्राम चरस मिला, मुनमुन धमेचा के पास से 5 ग्राम चरस बरामद हुआ। ड्रग्स के लेन-देेने के लिए कोर्ड वर्ड का इस्तेमाल हो रहा था। जिन-जिन लोगों के पास से ड्रग्स बरामद हुए हैं, उनके साथ आर्यन खान के चैट हैं। चैट से इंटरनैशनल ड्रग्स रैकेट के तार जुड़ते हुए नज़र आ रहे हैं। इसलिए जांच जरूरी है, आर्यन खान उन लोगों के साथ क्रूज में गए, जिनके पास से ड्रग्स बरामद हुए हैं। आर्यन खान के चैट में श्रेयर नायर से संपर्क के संकेत मिले जिसकी लीड पर ड्रग्स सप्लायर श्रेयर नायर की रविवार रात को एनसीबी छापेमारी में गिरफ्तारी हुई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर