ब्रेकिंग: केंद्र से अगले 3 दिनों में राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को मिलेंगे 10 लाख से अधिक वैक्सीन
ब्रेकिंग: केंद्र से अगले 3 दिनों में राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को मिलेंगे 10 लाख से अधिक वैक्सीन

नई दिल्ली। देश के नागरिको को कोरोना संक्रमण बचाने के लिए केंद्र अगले 3 दिनों में राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को 10 लाख से अधिक वैक्सीन की सप्लाई देगा।

शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार अगले तीन दिनों में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 10 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक उपलब्ध कराएगी। स्वास्थ्य़ मंत्रालय ने कहा कि 10,81,300 वैक्सीन की डोज पाइपलाइन में है और अगले तीन दिनों के भीतर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को मिल जाएगी।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केन्द्र एवं राज्य सीधी खरीद श्रेणी के तहत अब तक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीके की 25.87 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं।

अब तक दी गई वैक्सीन का जारी किया आंकड़ा

मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार (सुबह आठ बजे तक के आंकड़े के मुताबिक) कुल 25,87,41,810 खुराकों में से 24,76,58,855 खुराकें इस्तेमाल में आईं, जिनमें बर्बाद हुई खुराकें शामिल हैं।

इसमें कहा गया, कोविड टीके की 1.12 करोड़ से अधिक खुराकें (1,12,41,187) अब भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास हैं। मंत्रालय ने कहा कि टीके की 10,81,300 से अधिक खुराकें आनी बाकी हैं और अगले तीन दिन में ये राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मिल जाएंगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर