CSEB में 2 करोड़ 94 लाख रूपये के गबन का मामला, सहायक यंत्री समेत 5 के खिलाफ FIR दर्ज
CSEB में 2 करोड़ 94 लाख रूपये के गबन का मामला, सहायक यंत्री समेत 5 के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को प्रदेश सरकार की ओर से अब तक 83 करोड़़, 12 लाख और 50 हजार की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इसके तहत 16, 625 पात्र आवेदकों को राज्य सरकार के आपदा मोचन निधि द्वारा 50-50 हजार रूपये की अनुग्रह राशि का भुगतान किया किया गया है।

21 हजार से अधिक आवेदन हुए जमा

प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य से कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रित सदस्यों व परिजनों से कुल 21,043 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनकी जांच पड़ताल करवाई गई। इस दौरान कुल 18,123 आवेदनों को अनुदान सहायता राशि प्राप्त करने के लिए पात्र पाया गया।

सर्वाधिक आवेदन दुर्ग और सबसे कम नारायणपुर जिले से

कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों द्वारा अनुग्रह राशि के लिए जो आवेदन जमा किये गए उनमें से सर्वाधिक 4187 पात्र आवेदन दुर्ग जिला से थे, जबकि सबसे कम मामले नारायनपुर जिला से रहे, जिनकी संख्या मात्र 21 थी।आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बताया गया है कि कुल पात्र 18,123 आवेदनों में से 31 दिसम्बर, 2021 तक की अवधि में कुल 16, 625 पात्र आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है और शेष 1,498 आवेदन अभी भी प्रक्रियाधीन हैं जिनका शीघ्र निराकरण करने के लिए राजस्व मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर