CBSE Date sheet 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 10वीं और 12वीं के टर्म-1 परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। सीएसई कक्षा 10 के छात्रों के पहले टर्म की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी और 11 दिसंबर 2021 तक चलेंगीं। वहीं कक्षा 12 के छात्रों की मुख्य विषयों की परीक्षाएं 01 दिसंबर से 22 दिसंबर 2021 तक चलेंगी। 12वीं कक्षा में 19 मुख्य विषयों की ही परीक्षा होगी जबकि कक्षा 10 में 7 मुख्य विषयों की परीक्षा होगी।

केवल प्रमुख विषयों के लिए डेटशीट जारी

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज के मुताबिक आज केवल प्रमुख विषयों के लिए डेट शीट को अनाउंस किया गया है, जबकि छोटे विषयों के लिए शेड्यूल अलग से स्कूलों को भेजा जाएगा। कक्षा 10 और 12 के लिए लघु विषयों की परीक्षा क्रमशः 17 नवंबर और 16 नवंबर से शुरू होगी।

सुबह 11 बजे से होगा एग्जाम

CBSE बोर्ड ने बताया कि परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और छात्रों को परीक्षा देने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा। सर्दियों के मौसम को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा सुबह 10:30 बजे के बजाए सुबह 11:30 बजे करने का फैसला किया है।

स्कूलों को किया जाएगा सूचित

फर्स्ट टर्म की परीक्षा समाप्त होने के बाद स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा या इंटरनल एसेसमेंट किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को कुल अंकों का 50 फीसदी अंक दिया जाएगा और सिलेबस में इसके जिक्र होगा. स्कूलों को इस पूरी योजना के बारे में अलग सूचित किया जाएगा, ताकि वे इस व्यवस्था के लिए आवश्यक तैयारी कर सकें।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की खास चीजे :

  • 90 मिनट की होगी परीक्षा
  • 50 फीसदी सवाल सिलेबस से पूछे जाएंगे
  • परीक्षा 11.30 से शुरू होगी
  • स्कूल 11 बजे तक ही चलेंगे
  • प्रश्न पढ़ने को 20 मिनट मिलेगा
  • टर्म-1 परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा

टर्म-1 और टर्म-2 का प्रैक्टिकल अलग-अलग होगा

परीक्षा के बाद विद्यार्थियों को बोर्ड द्वारा बताया जायेगा अंक टर्म-2 की परीक्षा मार्च से अप्रैल तक ली जायेगीसीबीएसई टर्म-1 परीक्षा में कोई भी छात्र फेल नहीं होगा।

छात्रों को टर्म-1 परीक्षा में कम अंक आने के बाद न तो कंपार्टमेंट देना होगा और ना ही टर्म-1 की परीक्षा दोबारा देनी पड़ेगी। बोर्ड द्वारा परीक्षा के बाद छात्रों को उनके अंक बताए जाएंगे। इसकी जानकारी सीबीएसई ने सभी स्कूलों को दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर