CG ब्रेकिंग: नेवई गोलीकांड का तीसरा आरोपी बिहार के नालंदा में गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग जिले के बहुचर्चित नेवई गोलीकांड में तीसरा और आखिरी आरोपी को पुलिस ने उसके बिहार के नालंदा जिला स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी के पास से कारतूस और एक पिस्टल जब्त किया गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 2 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। मामला हिस्ट्रीशीटर बृजेश राय पर 5 जुलाई की रात हुई फायरिंग से जुड़ा हुआ है।

ढाई महीने से चल रहा था फरार

आरोपी नागेंद्र (21) वारदात को अंजाम देकर पिछले ढाई महीने से फरार चल रहा था। इस बीच पुलिस को सूचना मिली की नागेंद्र बिहार स्थित अपने घर में ही रहा है। पुलिस की टीम को तुरंत बिहार के नालंदा जिले के परवलपुर इलाके में भेजी गई, जहां से नागेंद्र गिरफ्तार किया गया है।

जानें पूरा मामला

बता दें कि मुकेश, मुकुल और नागेंद्र ने रिसाली के मरौंदा टैंक के पास रात करीब 12 बजे बृजेश राय की कार पर फायरिंग कर दी। गोली बृजेश पर नहीं लगी। गोलियां कार में जाकर लग गईं।

पुलिस ने इसे पहले कार का विवाद बताया, लेकिन CCTV फुटेज में मुकुल सोना के दिखने के बाद जांच का रुख ही बदल गया। इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाती, 10 जुलाई की रात नेवई भाठा में फिर तीनों ने फायरिंग कर दी थी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गए थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर