धमतरी : जिलाअंतर्गत शाला विकास समिति सिहावा के प्रतिनिधियों और छात्रों के अभिभावकों ने 2 दिसंबर को जिला कलेक्टर के समक्ष प्राचार्य कुलदीप सिंह ठाकुर की शिकायत की थी और आरोप लगाया था कि प्राचार्य कुलदीप सिंह ठाकुर विद्यालय में शराब पी कर आ जाते हैं। उनके विद्यालय आने जाने का कोई समय नहीं होता, वो अपनी मनमर्जी करते हैं। जब से विद्यालय में उन्होंने प्राचार्य का पद सम्भाला है तब से विद्यालय के क्रियाकलापों और बच्चों की पढ़ाई पर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

जिसके बाद कलेक्टर पी एस एल्मा ने तत्काल कार्रवाई हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके बाद धमतरी के जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, सिहावा के प्राचार्य कुलदीप सिंह ठाकुर को DEO कार्यालय धमतरी अटैच कर दिया गया है। आदेश में यह भी उल्लेखित किया गया है कि अब वेदराम सेन सिहावा स्कूल के नए प्रभारी प्राचार्य होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर