CG School Reopening : प्रदेश में 16 महीने बाद खुले स्कूल, 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही मिली अनुमति
CG School Reopening : प्रदेश में 16 महीने बाद खुले स्कूल, 50 प्रतिशत विद्यार्थियों को ही मिली अनुमति

रायपुर। कोरोना वायरस की रफ्तार में गिरावट को देखते हुए आज से प्रदेश में स्कूल को खोल दिया गया। बता दे सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं-12वीं की कक्षाएं शुरू हो गई है, लेकिन अभी 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की कक्षाएं संचालित नहीं की जा रही है।

स्कूल के संचालन को लेकर ये नियम कायदे जरूरी

लंबे समय से स्कूल ऑफलाइन पढ़ाई के लिए खुलेंगे लेकिन इस बार यह बदले से रहेंगे। स्कूलों में सुबह की प्रार्थना फिलहाल नहीं होगी। खेल-कूद भी नहीं होगा। हालांकि, पढ़ाई के घंटे पहले जैसे रहेंगे। सरकारी स्कूलों में जहां एक पाली में कक्षाएं लगती है वहां सुबह 10.30 बजे से 4.30 बजे तक स्कूल खुलेंगे। जिन स्कूलों में दो पालियों में कक्षाएं लग रही हैं, वहां पहली पाली सुबह 7.30 से 11.30 बजे और दूसरी पाली 11.45 से शाम 5 बजे तक होगी।

अफसरों का कहना है कि किताबों का वितरण हो चुका है। जिन बच्चों को किताबें नहीं मिली है, उन्हें स्कूल से किताबें दी जाएगी। गौरतलब है कि राज्य में करीब 56 हजार सरकारी, निजी व अनुदान प्राप्त स्कूल हैं।

स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का किया जा रहा पालन

  • स्कूलों में 50% की उपस्थिति होगी। हाजिरी की अनिवार्यता नहीं है।
  • शिक्षकों व स्टाफ का वैक्सीनेशन जरूरी, रोज सेनिटाइजेशन करना।
  • बच्चों व शिक्षकों से हाथ धुलवाना, दो गज दूरी बनाकर रखना।
  • मास्क की अनिवार्यता, कोविड फ्री ग्राम पंचायत स्कूल खोलना (सरकार ने महाराष्ट्र का फार्मूला अपनाया है, जहां इसी तरह से स्कूल खोले गए हैं।)

तैयारी कर ली गई है

जिला शिक्षा अधिकारी एएन.बंजारा का कहना है कि पिछले साल से ऑफलाइन पढ़ाई के लिए प्राइमरी स्कूल बंद हैं। सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं, बच्चों में भी उत्साह का माहौल है। स्कूल खोलने को लेकर तैयारी कर ली गई है। पढ़ने-पढ़ाने के लिए अच्छा महौल बनाना है, इसके लिए भी शिक्षकों को निर्देशित किया गया है।

वहीं आज स्कूली शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम रायपुर के आमापारा स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

 

Trusted by https://ethereumcode.net