CG Weather Alert : आने वाले 4 दिनों तक बरसेंगे बादल, विभाग ने जारी किया येलो-ऑरेंज अलर्ट
CG Weather Alert : आने वाले 4 दिनों तक बरसेंगे बादल, विभाग ने जारी किया येलो-ऑरेंज अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कई हिस्से में शनिवार को मूसलाधार बारिश हो गई है। जिससे पूरा शहर डूब गया था। अब भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों यह स्थिति आने वाले 4 दिनों तक बनी रहेगी। इसी के मद्देनजर मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट के साथ बस्तर और सरगुजा संभाग के 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार, एक निम्न दाब का क्षेत्र पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर- पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है, इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। मानसून द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर से गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा होते हुए निम्न दाब के केंद्र पूर्व- मध्य बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, जिसके प्रभाव से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ के साथ मध्य छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना भी है। इसके अलावा प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट के साथ विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net