रायपुर : सीजी व्यापम द्वारा आयोजित सम्परीक्षक की भर्ती परीक्षा के लिये आवेदन की अंतिम तिथि में दो दिन वृद्धि के बाद भी छात्र परेशान हैं। आवेदन करने के लिये बढ़ाये गए दो दिनों में आज अंतिम तिथि है और व्यापम की साइट खुल नहीं रही है। इससे हजारों छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह जाने का डर सता रहा है।

व्यापम ज्येष्ठ संपरीक्षक के 11 व सहायक संपरीक्षक के 54 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवम्बर थी। इसके बाद 23 से 25 नवंबर तक त्रुटि सुधार का वक्त दिया गया था। 22 नवम्बर आवेदन की अंतिम तिथि होने कारण बहुत से छात्रों ने इसी दिन ऑनलाइन आवेदन करने का प्रयास किया था लेकिन व्यापम की साईट ठप्प होने की वजह से आवेदन जमा नही हो पा रहा था। मुश्किल से साईट ओपन हो भी रही थी तो फ़ोटो औऱ हस्ताक्षर अपलोड नही हो रहे थे।

जिसके बाद व्यापम ने आवेदन की अंतिम तिथि दो दिन बढ़ा कर 24 नवम्बर की। लेकिन दो दिन आविदन की तिथि बढ़ने से छात्रों को कोई लाभ न हो सका। आज भी व्यापम के सर्वर में समस्या चल रही है जिससे परेशान छात्र आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। आज तो व्यापम की वेबसाईट तक नहीं खुल पा रही है। अब देखने वाली बात होगी कि इस समस्या का समाधान कब किया जाता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर