रायपुर। Chhattisgarh Labor Welfare Board Shafi Ahmed धरसींवा विधानसभा के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचयात धनेली में छत्तीसगढ़ शासन के श्रम कल्याण मंडल द्वारा जन चौपाल कार्यक्रम में बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद तथा धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने श्रमिकों से जुड़ी समस्याओं और शासन के द्वारा श्रमिको व उनके परिवारों के हित मे चलाई जा रही, जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में मजदूरों,जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामवासियों विस्तृत चर्चा की।

जन चौपाल को सम्बोधित करते हुए श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि श्रमिकों के साथ किसी प्रकार का अन्याय व अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनके हितों की रक्षा सरकार द्वारा पूरी सतर्कता व जिम्मेदारी से की जा रही है, इसके लिए बहुत ही आवश्यक है कि उनका पंजीयन अनिवार्य रूप से बोर्ड में हो।

बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि पंजीकृत मजदूरों को शासन द्वारा निर्धारित की गई सभी सुविधाएं, राहत व मुआवजा का समुचित लाभ मिल सकेगा यही हमारा प्रयास है। इसलिये राज्य के सभी इंडस्ट्रीज तथा कारखानों में कार्यरत मजदूरों का पंजीयन प्रबंधन, मजदूर व श्रम विभाग के अधिकारी अनिवार्य रूप से बोर्ड में कराए, ताकि सही जानकारी के साथ श्रम कल्याण मंडल मजदूरों के हित मे कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर सके।

काम के एवज में कम मजदूरी मिलने की शिकायत

कार्यकम के दौरान श्रमिकों ने बताया कि श्रमिकों से 8 घंटे काम के बजाय 12 घंटे काम कराया जा रहा है और दैनिक मजदूरी भुगतान  8 घंटे का भी नहीं किया जा रहा है  इस सम्बन्ध में बोर्ड के अध्यक्ष के द्वारा जानकारी दी गई कि मिनिमम वेजेज (दैनिक मजदूरी भुगतान) नहीं मिलने पर हेल्प श्रमिक हेल्प लाइन नंबर 9109849992  पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है एवं के ई-मेल [email protected] के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही श्रमिकों का पंजीयन संस्थान के द्वारा यदि नहीं कराया जाता है तो उक्त नंबर एवं के ई-मेल पर शिकायत दर्ज करा सकते है।

सस्ते भोजन के लिए खोला जाएगा दाल भात केंद्र

कार्यक्रम में धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने मांग रखी कि विधानसभा के अंतर्गतएक दाल भात केंद्र खोला जाए जिसमें श्रमिकों को आसानी से 10 रुपये में भोजन मिल सके। इस मांग को स्वीकार करते हुए शफी अहमद ने आशवस्त किया कि दलभात केंद्र का शीघ्र ही शुभारंभ किया जाएगा।

प्रदूषण दूर करने की लगाई गुहार,बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने दिलाया भरोसा

कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों ने अवगत कराया गया कि यहाँ पर स्थित कल कारखानों से इस क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रदूषण बढ़ने के कारण जनता को बहुत सी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए प्रदूषण रोकने के उपायों पर प्रबंधन से कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिये। इस पर बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि इस समस्या की ओर उचित माध्यम से शासन का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा ताकि आप सभी को इसे प्रदूषण मुक्ति मिल सके।

कार्यक्रम में धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ,ग्रामीण जिला अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य,जनपद सदस्य,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,श्रमिक तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।