Chhattisgarh Budget 2021 : एक मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट
Chhattisgarh Budget 2021 : एक मार्च को पेश होगा छत्तीसगढ़ का बजट

रायपुर। छत्तीसगढ़ का बजट ( Chhattisgarh Budget 2021 ) 1 मार्च को पेश होगा। 22 फरवरी सोमवार से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। इससे पहले कल राज्यपाल के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी।

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अभिभाषण पर चर्चा होगी। 1 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ का बजट पेश करेंगे, जबकि 2 और 3 मार्च को बजट पर सामान्य चर्चा होगी। 12.30 बजे मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बजट सत्र की जानकारी दी है। 22 फरवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र 26 मार्च तक चलेगा। इस बार बजट सत्र के लिए अभी तक 2350 सवाल लगाये जा चुके हैं। जिनमें 1226 तारांकित और 1088 आतारांकित सवाल हैं।

वहीं स्थगन की 24 सूचनाएं भी लगायी जा चुकी है। वहीं 117 ध्यानाकर्षण की भी सूचना विधानसभा सचिवालय को मिली है। शून्यकाल के लिए 28 याचिका भी अभी तक प्राप्त हुई है। विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक बजट पर 2 और 3 मार्च को सामान्य चर्चा के बाद अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हो जायेगी।

इन मुद्दों पर लगे सवाल

विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सवाल उठाए गए हैं। इन सवालों में शिक्षकों की भर्ती में देर, शराब के अवैध परिवहन और दूसरे राज्यों की शराब खपाने, निकायों में अमृत मिशन के कार्याें में विलंब, नल-जल योजना के क्रियान्वयन, सड़क निर्माण और मुआवजा प्रकरणों के लंबित होने, रेत के अवैध उत्खनन, जंगलों में अवैध कटाई, पीडीएस राशन का वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन, प्रदेश में हत्या, चोरी और अपराध के प्रकरणों में वृद्धि और विभागीय कार्याें में लापरवाही के मामलों को उठाया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…