टीआरपी डेस्क। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में शनिवार की सुबह रेलवे ट्रैक के पास एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति का शव मिला है।बताया जा रहा है कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था और एक सप्ताह पहले उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी।

कोविड सेंटर से हो गया था फरार

रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे पेंड्रा के सीकर कला कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था लेकिन बीते बुधवार की शाम को वह कोविड सेंटर से फरार हो गया था।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

परिजनों द्वारा गौरेला थाना में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। शनिवार की सुबह रेलवे ट्रेक पर जब उसका शव मिला और सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू की तो पता चला कि शव पेंड्रा नवागांव निवासी धूप सिंह का है, जो कोविड सेंटर से फरार हो गया था।पूलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बताया जा रहा है कि धूप सिंह का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित मिला था। सभी को सीकर कला स्थित कोविड सेंटर भेज दिया गया था। एक सप्ताह बाद धूप सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो उसे भी सेंटर में भर्ती कराया गया था,जहां से वह फरार हो गया था।