Chhattisgarh Urban Body Election 2021: सोशल मीडिया पर राजनेता दिखा रहे दम... ट्विटर पर कांग्रेस है आगे तो फेसबुक पर भाजपा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में 20 दिसंबर को मतदान होने हैं। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां हर तरह से जनता से जुड़ने का प्रयास कर रही हैं। फिर चाहे वो जमीनी स्तर पर हो या फिर सोशल मीडिया पर।

पीएम भी डिजिटल माध्यम को दे चुके हैं महत्व

समय के साथ आप चुनाव प्रचार प्रसार के माध्यमों में भी परिवर्तन हुआ है। फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप जैसे सोशल माध्यम से जन जागरण का काम हुआ था। इस समय इसका भरपूर उपयोग किया जा रहा है और यह एक अच्छे साधन के के रूप में उभरकर आया है। इसके उपयोग से चुनाव का गणित भी कुछ बदल गया है।

बिरगांव नगर निगम चुनाव में भी सोशल मीडिया का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है। भाजपा हो या कांग्रेस सभी इस चुनाव के लिए पार्षदों को भी प्रशिक्षित कर रही है कि किस तरह के इस्तेमाल और प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाए। सोशल मीडिया के लिए कई तरह के कंटेंट तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें स्लोगन, सोशल मीडिया के लिए ग्राफिक्स, शॉर्ट वीडियो को शामिल किया जा रहा है।

सोशल मीडिया में भी पॉलीटिकल पार्टी का दखल बढ़ रहा है। वहीं अब सोशल मीडिया के जरिए पॉलिटिकल पार्टियां लोगों से जुड़ रही हैं। सोशल मीडिया में बीजेपी भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) जैसे तमाम पार्टियों के अकाउंट बने हुए हैं और लगातार उन अकाउंट में फॉलोवर्स की संख्या बढ़ती जा रही है।

पार्टियों के फॉलोवर्स

टि्वटर में बीजेपी छत्तीसगढ़ के ट्विटर अकाउंट को 110600 लोगों ने फॉलो किया है। इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के ट्विटर में 210800 फॉलोवर्स हैं।

वहीं फेसबुक की बात करें तो बीजेपी छत्तीसगढ़ के पेज को 906,946 लाइक्स मिले हैं तो वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पेज को 146,668 लाइक्स मिले हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर