छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिली बड़ी उपलब्धि, 25 को ‘भूलन द मेज़’ के लिए डायरेक्टर मनोज वर्मा को मिलेगा राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार
छत्तीसगढ़ी सिनेमा को मिली बड़ी उपलब्धि, 25 को ‘भूलन द मेज़’ के लिए डायरेक्टर मनोज वर्मा को मिलेगा राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार

रायपुर। सालभर के इंतजार के बाद 25 अक्टूबर को 67 वां राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार वितरण समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में होने जा रहा है। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘भूलन द मेज़’ के लिए डायरेक्टर मनोज वर्मा पुरस्कृत होंगे।

उल्लेखनीय है कि विगत 22 मार्च को तत्कालीन सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 67 वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा की थी।

‘भूलन द मेज़’ राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली छत्तीसगढ़ी फ़िल्म बनी। बता दें रायपुर समेत कोलकाता, ग्वालियर, दिल्ली, ओरछा, आजमगढ़ एवं रायगढ़ में हुए फ़िल्म फेस्टिवलों में इसका प्रदर्शन हो चुका है।

इसके अलावा इटली एवं कैलिफोर्निया में हुए अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवलों में भी यह फ़िल्म दिखाई जा चुकी है। यह फ़िल्म संजीव बख्शी के उपन्यास ‘भूलन कांदा’ पर आधारित है। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने के लिए डायरेक्टर मनोज वर्मा 23 अक्टूबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net