एवरेस्ट फतह करने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी नैना धाकड़ का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच के बैनर तले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने किया सम्मान

रायपुर। एवरेस्ट फतह करने वाली छत्तीसगढ़ की बहादुर बेटी नैना धाकड़ का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच के बैनर तले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सम्मान किया। डॉ. रमन सिंह ने नैना धाकड़ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी का अक्स नैना धाकड़ जैसी बेटियों में दिखता है।

इस मौके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला ने कहा नैना धाकड़ जैसी बेटियां, बेटों के लिए भी प्रेरणादायक होती है। यह बताती हैं कि देश अभी वीरांगनाओं से खाली नहीं हुआ है।

इस अवसर पर नैना धाकड़ ने उपस्थित लोगों से अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी तैयारियां, अपनी ट्रेनिंग औ तकलीफ के बादभी एवरेस्ट फतह करने के जुनून के बारे में बताया। नैना ने कहा कि सबसे पहले अपने लिए एक लक्ष्य तय करना और उसकी प्राप्ति तक पूरे जुनून से चाहे कितने भी तकलीफ आये चाहे लोग कुछ भी कहें, जुटे रहना सबसे महत्वपूर्ण है, फिर मंजिल प्राप्त होगी ही यह निश्चय है।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ,संयोजक अन्जय शुक्ला , किरण बघेल, संध्या तिवारी मोना सेन, जिला संयोजक सुनील कुकरेजा सहित बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर